जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुपवाड़ा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
भारतीय सेना (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बातपोरा इलाके में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर को सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. आतंकियों ने सेना फायरिंग शुरू कर दिया. जवाब में सेना पलटवार किया. इस मुठभेड़ में सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस भी शामिल है. फिलहाल अभी दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है. सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है. बता दें कि पूर्ण जानकारी अभी आनी बाकी है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले आतंकवादीयों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए थे. जबकि दो घायल. आतंकियों ने पुलिस पर ग्रेनेड हमला बताया था. बता दें कि आतंकियों ने अचबल इलाके में वाहन में सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की गश्ती टीम पर हमला किया था.

गौरतलब हो कि आतंकवादी हिंसा में 2017 और 2016 से एक कदम आगे बढ़ते हुए 2018 के मात्र छह महीनों में 256 मामले आए हैं. संसद में गृह मंत्रालय द्वारा पेश की गई रपट में इसका खुलासा हुआ. गृहराज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने राज्यसभा को बताया कि हिंसाग्रस्त राज्य में एक जनवरी से आठ जुलाई के बीच घटी 256 घटनाओं में 100 आतंकवादी, 43 सुरक्षाकर्मी और 16 नागरिक मारे गए हैं. आंकड़ों में बताया गया है कि 2017 में 342 और 2016 में 322 आंतकवादी हिंसा की घटनाएं दर्ज की गईं.