श्रीनगर. जम्मू- कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना ने एक बार फिर आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बांदीपोरा के हाजिन इलाके में हो रही है. भारतीय सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने आतंकी छिपे हैं. वहीं आतंकियों की तरफ से लगातार गोलाबारी जारी है.
बता दें कि सेना के जवानों को हाजिन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे. इन खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेना की 31 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सेना पर घात लगाकर हमला कर दिया.
#JammuAndKashmir: An encounter is underway between security forces & terrorists in Hajin area of Bandipora. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/2SOQBm16I1
— ANI (@ANI) August 17, 2018
गौरतलब हो कि गुरुवार को जम्मू- कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में चार जवान घायल हो गए थे जिन्हें घायलों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में एलओसी से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के समूह को चुनौती देने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई थी.