J&K: नौशेरा में पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी, भारतीय चौकी को निशाना बनाने का था प्लान- 72 घंटों में घुसपैठ की तीसरी कोशिश नाकाम
भारतीय सेना का जवान (Photo Credits: Twitter)

भारतीय सेना ने बीते 72 घंटों में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया, जबकि विस्फोट में दो की मौत हो गई. सेना ने जम्मू जिले के अग्रिम इलाके में नियंत्रण रेखा के निकट आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने के प्रयास को नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. J&K: धरी रह गई पाकिस्तान की चाल, LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम (Watch Video)

अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने बुधवार रात पल्लांवाला सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन सतर्क सैनिकों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे वे पीछे हटने के लिए मजबूर हो गए. जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर पिछले 72 घंटों में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की यह तीसरी असफल कोशिश थी.

अधिकारियों ने कहा कि 21 अगस्त को, राजौरी के नौशेरा के झंगर सेक्टर में तैनात सतर्क सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से में दो से तीन आतंकवादियों की आवाजाही देखी. उनमें से एक आतंकी ने बाड़ काटने की कोशिश की. जब जवानों ने उस पर फायरिंग की तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन सैनिकों की गोलीबारी में घायल हो गया और जिंदा पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा कि उसके पीछे छिपे दो अन्य आतंकवादी भागने में सफल रहे.

पकड़े गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के जिला कोटली के सब्जकोट गांव निवासी तबराक हुसैन के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े गए आतंकी सहित अन्य आतंकियों ने 2-3 भारतीय सेना की पोस्ट की रैकी की थी ताकि उन्हें निशाना बनाया जा सके. पाक सेना के अधिकारी ने भारतीय चौकी को निशाना बनाने का आदेश दिया था.

घुसपैठ की तीसरी कोशिश में 22 और 23 अगस्त की दरम्यानी रात हुई. दो से तीन आतंकियों के एक गुट ने नौशेरा के लाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की. अधिकारियों ने कहा कि दो आतंकी माइनिंग में हुए ब्लास्ट में मारे गए. 23 अगस्त की सुबह जब इलाके में सर्च अभियान चलाया गया तो जवानों ने इलाके में दो मृत आतंकियों के शव देखे.