जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में शनिवार को घुसपैठियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस भीषण मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में पांच आतंकवादी भी मारे गए हैं. आतंकवादियों का यह समूह उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर (Keran Sector) में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. इस दौरान सेना का एक जवान मौके पर ही शहीद हो गया, जबकि 4 जवान घायल हो गए. चारों जवानों को तुरंत वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पहले दो जवान शहीद हो गए. इसके बाद देर रात दो और जवान शहीद हो गए. सेना ने रविवार को बताया था कि घायल जवानों को घटनास्थल से निकालने में बेहद परेशानी हुई क्योंकि रास्ता बेहद उबड़-खाबड़ है और भारी बर्फबारी की वजह से रास्ते कई जगह बंद हैं.
अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने शमसबरी रेंज से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था और सेक्टर के पोसवाल इलाके में 'गुर्जर ढोक' (खानाबदोशों का अस्थायी आश्रय) में छिपे थे. बुधवार को आतंकी एलओसी पार कर भारत के इलाके में घुस आए थे. ये आतंकी खराब मौसम और धुंध का फायदा उठाकर एलओसी पर घुसपैठ करने में कामयाब रहे. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के चारों आतंकियों को किया ढेर.
यहां देखें ट्वीट-
Jammu&Kashmir: 2 more soldiers had lost their lives in the operation; a total of 5 Indian Army soldiers lost their lives while foiling an infiltration bid on Line of Control in the Keran operations, y'day. Indian Army has also eliminated the 5 terrorists who tried to infiltrate. https://t.co/pUlcDH6Gs3
— ANI (@ANI) April 6, 2020
बुधवार दोपहर को ही सेना के जवानों ने इन आतंकियों को घेर लिया था. इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ भी हुई लेकिन धुंध और बारिश का फायदा उठाकर आतंकी घेराबंदी तोड़ भाग निकले थे. इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान चलाया. शनिवार को मौसम साफ होते ही सेना के जवानों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सेना ने इस ऑपरेशन में ड्रोन और हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया. शनिवार शाम को जब सेना के जवानों ने आतंकियों को फिर से घेरा तब से ही मुठभेड़ जारी थी.
इससे पहले 4 अप्रैल शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में सुरक्षाबलों ने 4आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. ये चारों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे. इस आतंकी समूह ने पिछले दिनों दक्षिणी कश्मीर में कई लोगों की हत्याएं की थी.