जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के चारों आतंकियों को किया ढेर
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को  4 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. ये चारों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे. इस आतंकी समूह ने पिछले दिनों दक्षिणी कश्मीर में कई लोगों की हत्याएं की थी. शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कश्मीर के कुलगाम सेक्टर के मनगोरी इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर उन्होंने पूरे इलाके में तलाशी अ​भियान चलाया. सुरक्षाबलों की भनक लगते ही आतं​कियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें सेना ने चारों आतंकियों को मार गिराया.

शनिवार सुबह सेना ने पहले 2 आतंकियों को ढेर किया इसके बाद दोपहर तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग चली जिसमें सुरक्षाबलों ने बाकी बचे दोनों आतंकियों को भी ढेर कर दिया. मिली जानकारी के आतंकी कुलगाम में ही एक घर में छिपे हुए थे, और घर से ही जवानों पर फायरिंग कर रहे थे. यह भी पढ़ें- Coronavirus: अप्रैल में देश लागू हो सकता है आपातकाल? वायरल मैसेज का भारतीय सेना ने किया खंडन. 

सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया-

इससे पहले 1 अप्रैल बुधवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने रात करीब 10:45 बजे कुलगाम के नंदीमार्ग इलाके में गुलाम हसन वागाय और सिराजुद्दीन गोरसी को उनके घरों पर गोली मार दी. उन्होंने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

इससे पहले 15 मार्च को भी सुरक्षाकर्मी और आतंकियों के बीच मुढभेड़ हुई थी. जिसमें 4 आतंकी मारे गए थे. मारे गए चारों आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के थे.