श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर में दो जगह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है. पहला एनकाउंटर अनंतनाग (Anantnag) के सिरहामा में चल रहा है. यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर निसार डार (Nisar Dar) को मारा गिराया. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (Vijay Kumar) ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिरहामा अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया. इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है. J&K: सोपोर में लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार, जवानों और राजनीतिक नेताओं की हत्या करने का लिया था जिम्मा.
घाटी में दूसरा एनकाउंटर कुलगाम (Kulgam) जिले के डीएच पोरा इलाके के चाकीसमद में चल रहा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर के दो जिलों अनंतनाग और कुलगाम में शनिवार सुबह आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली. इसके बाद इलाके की घेराबंदी करके उनके खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक एहतियात के तौर पर अनंतनाग के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की. इसी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई.
इससे पहले, बुधवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के त्राल में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. इनमें से एक अंसार गजवातुल हिंद का सफत मुजफ्फर सोफी था, जबकि दूसरा लश्कर-ए-तैयबा का उमर तेली था. कश्मीर के आईजी ने हाल ही में बताया था कि दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 तक लगभग 66 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है.