Jharkhand Road Accident Video: गोड्डा में एलपीजी लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, भागने की कोशिश में पलटा, एक की मौत, कई घायल
झारखण्ड ट्रक एक्सीडेंट (Photo: PTI)

गोड्डा (झारखंड), 27 नवंबर: झारखंड के गोड्डा में रविवार को एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक की चपेट में आने से 46 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद मौके से भागने की कोशिश की और गोड्डा-ललमटिया सड़क क्षेत्र में वाहन पलट गया, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पहचान ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के कोलबड्डा के बभनिया निवासी 46 वर्षीय प्रेम कुमार पवन के रूप में की गई है. दुर्घटना के बाद उसे महगामा रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. यह भी पढ़ें: Gujarat: बेमौसम बारिश और आकाशीय बिजली ने गुजरात में बरपाया कहर, 20 लोगों की मौत

देखें वीडियो: