नई दिल्ली: झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) जिले में शनिवार यानि आज नक्सलियों ने सड़क निर्माण करने वाली एक फर्म के ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को जला दिया. घटना के उपरांत एसएसपी उमेश कुमार ने कहा मजदूर पहले ही छोड़ने के लिए मजबूर थे, लेकिन सुपरवाइजर घटना स्थल पर मौजूद था, जिसमें उसकी मौत हो गई. हम मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें कि कुछ महीनें पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन नक्लसियों को गिरफ्तार किया गया और दो महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक सुरक्षा दल ने जांच अभियान के दौरान चिंतागुफा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टिमेलवाडा गांव के समीप शनिवार को नक्सलियों कवासी सिंगा (40), पोडियम आयटा (42) और मडकम सोमदा (22) को पकड़ा. उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और विशेष कार्य बल इस अभियान में शामिल थे.
Jharkhand: Naxals burn tractor & JCB machine belonging to a road construction firm & shot dead a supervisor in Bokaro today. SSP Umesh Kumar says, "Labourers were already forced to leave but the supervisor was present at the site. We are investigating the matter". pic.twitter.com/J8CLT4WeCI
— ANI (@ANI) January 25, 2020
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने वाहनों और सड़क निर्माण की मशीन को लगाई आग
उन्होंने कहा, "ये तीनों चिंतागुफा इलाके में 2017 में पुलिस दलों पर हमला करने की दो घटनाओं में शामिल थे. उन्हें न्यायिक हिरासत में रिमांड पर भेज दिया गया है." एक अन्य घटना में महिला नक्सली पोडियम सोमदी (24) और मादवी मुके (27) ने शनिवार को सुकमा शहर में वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया.