रांची: देश में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में भारत सरकार की तरफ से पांचवा लॉकडाउन 30 जून तक खत्म होने से पहले ही राज्य की सरकारें लॉकडाउन बढ़ा रही है. इसी हफ्ते जहां पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया. वहीं झारखंड में कोरोना महामारी को रोकने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन (Hemanta Soren) ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ा दिया है. ताकि राज्य की जनता को इस महामारी से बचाया जा सके.
राज्य में लॉकडाउन बढ़ने के बाद स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, ट्रेनिंग सेंटर्स, कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, प्रार्थना घर और अन्य स्थलों पर भीड़ के जमा होने पर पूरी तरह से रोक जारी रहेगी. अंतर्राज्यीय बस सेवा और राज्य के अंदर भी बस सेवाएं शुरू नहीं हो पाएंगी. शॉपिंग मॉल भी बंद रहेंगे. यह भी पढ़े: कोरोना की चपेट में पश्चिम बंगाल, ममता सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया, पहले की तरह स्कूल-कॉलेज समेत मेट्रो-रेल सेवाएं रहेंगी बंद
झारखंड में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन:
Jharkhand Government extends lockdown till July 31. pic.twitter.com/5jr82JlZ1T
— ANI (@ANI) June 26, 2020
वहीं सरकारी आदेश में कहा गया है कि होटल, लॉज, धर्मशाला, रेस्टोरेंट और अन्य हॉस्पिटैलिटी सेवाओं को खोलने की अनुमति नहीं होगी. स्पा, सैलून और नाई की दुकानें भी बंद रहेंगी. सरकार ने कहा है कि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन पर रोक रहेगी.
बता दें कि देश में अब तक कोरोना के 4,90,401 मामले पाए जा चुके हैं. जिसमें 1,89,463 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक देश में 15 हजार से ज्यादा लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी हैं. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार पूरी दुनिया में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 95 लाख को पार कर गई. जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 494,181 पहुंच गई है. वहीं 5,303,216 लोग ठीक हुए है.