झारखंड सरकार का फैसला, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 21 दिसंबर से होंगी शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

रांची, 18 दिसम्बर: झारखंड (Jharkhand) में कंटेनमेंट जोन के बाहर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं 21 दिसंबर से खोल दी जाएंगी. इस बाबत सर्कुलर राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है. अधिसूचना के अनुसार, जो छात्र शिक्षा विभाग की गाइडलाईन के तहत कक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन छात्रों को अभिभावक से मंजूरी लेनी होगी.

इसबीच, ऑनलाईन कक्षाएं भी चलती रहेंगी. कोरोनावायरस महामारी के बीच जारी गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी लागू होंगे. 21 दिसंबर से, मेडिकल, डेंटल, नर्सिग कॉलेजों में भी कक्षाएं दोबारा संचालित होंगी.

यह भी पढ़े: दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा परीक्षा के कुछ सवालों को चुनौती देने वाली याचिका खारिज.

झारखंड सरकार ने श्रीकृष्ण प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज, वन प्रशिक्षण स्कूल और झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी है.

सरकार ने यह भी कहा है कि सोमवार के बाद से धार्मिक और शादी समारोहों में 300 से ज्यादा लोग इकट्ठे हो सकते हैं, लेकिन यह परिसर पर उपलब्ध जगह पर निर्भर करेगा.