राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. सरोज नामक महिला ने अपने सोते हुए पति मनीष राठौड़ पर खौलता हुआ तेल डालकर उसे जलाने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, इस खौफनाक वारदात को सरोज ने यूट्यूब पर हिंसक वीडियो देखकर साजिश के तहत अंजाम दिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि सरोज का संबंध रामसेवक नामक व्यक्ति से था, जो पहले उनके घर में किराएदार था. जब मनीष को इस रिश्ते का पता चला, तो उसने रामसेवक को घर से निकाल दिया. इसके बाद से पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ गए और उन्होंने अलग-अलग कमरों में रहना शुरू कर दिया.
सरोज के मोबाइल की सर्च हिस्ट्री चौंकाने वाली है. वह कई दिनों से "पति को कैसे मारें", "चुपचाप हत्या कैसे करें", "खौलते तेल से हमला" जैसे विषयों पर यूट्यूब वीडियो देख रही थी. इससे साफ है कि सरोज ने सोची-समझी योजना के तहत अपने पति को मारने की कोशिश की.
दरवाजा बंद कर दिया, बच्चे चीखते रहे
मनीष के मुताबिक, जब वह दर्द से चीख रहा था तो सरोज ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. बच्चे भी चीखने लगे, तब जाकर दरवाजा खोला गया. झुलसी हालत में मनीष किसी तरह बाहर निकला और अपनी बहन को फोन कर अस्पताल पहुंचा. मनीष को पहले प्राथमिक इलाज के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां वह अभी भी गंभीर हालत में भर्ती है. डॉक्टरों के अनुसार शरीर पर कई हिस्सों में गहरे जलने के निशान हैं.
YouTube पर सर्च किए पति को मारने के तरीके
View this post on Instagram
हत्या के प्रयास का केस दर्ज
मनीष के बयान के आधार पर पुलिस ने सरोज के खिलाफ हत्या के प्रयास (IPC 307) का केस दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच जारी है.













QuickLY