JEE and NEET Exam 2020: मोदी सरकार से Sonu Sood की मांग, कोरोना महामारी को देखते हुए नीट और जेईई परीक्षा स्थगित की जाए
सोनू सूद (Photo Credits: IANS)

मुंबई: कोरोना महामारी के बीच JEE और NEET की परीक्षा होने जा रही है. ऐसे में छात्रों के साथ ही राजनीतिक पार्टियां चाहती है कि इस परीक्षा को कोरोना महामारी के हालात ठीक होने तक इस परीक्षा को पोस्टपोन किया जाए. इस कड़ी में फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी भारत सरकार से मांग की है कि सरकार इस परीक्षा को कोरोना महामारी के हालत ठीक होने तक इस परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते नीट और जेईई मेन परीक्षाओं को दो बार स्थगित किया जा चुका है. इस बार जेईई मेन की परीक्षाएं एक से छह सितंबर और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जानी है.

JEE और NEET की परीक्षा स्थगित करने को  लेकर पीएमओ ऑफिस और शिक्षा विभाग को टैग करते हुए सोनू सूद ने मंगलवार को एक ट्वीट किया.  उन्होंने लिखा कि "देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं सरकार से नीट-जेईई एग्जाम को स्थगित करने की अपील करता हूं! कोरोना की स्थिति को देखते हुए हमें ज्यादा ध्यान देना चाहिए और छात्रों की जान को जोखिम में नहीं डालना चाहिए." यह भी पढ़े: NEET 2020, JEE (Main) Exam Date and Schedule: JEE (Main) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET (UG) की परीक्षा 13 सितंबर को होगी आयोजित

JEE और NEET परीक्षा को स्थगित करने को लेकर इसके पहले छात्रों के साथ ही  कई नेता भी  मोदी सरकार से मांग करते हुए पत्र लिख चुके हैं कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस परीक्षा को कुछ समय के लिए टाल दिया जाये. वहीं इस परीक्षा को टालने को लेकर  लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान  ने मंगलवार को  बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में  कहा है कि वे केंद्र सरकार से ईई (JEE) और नीट (NEET) की परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध करें.

वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन और नीट  परीक्षा की तारीख तय हो गई है. सरकार जिसे अब टालने के मूड में नजर नहीं आ रही है. जेईई मेन और नीट की परीक्षा  देने वाले छात्रों के  लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. गाइडलाइन के मुताबिक साल के जेईई, एनईईटी के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क और हाथ के दस्ताने पहनना होगा. बल्कि परीक्षा केंद्र में पानी और हैंड सैनिटाइजर की एक व्यक्तिगत बोतल भी रखनी होगी. छात्रों को खुद बताना होगा कि वो  कोरोना  पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना के मरीज़ के संपर्क में आए हैं.