Prataprao Jadhav Statement: केंद्रीय मंत्री एवं शिवसेना नेता प्रतापराव जाधव ने अजीबो-गरीब दावा किया है. उन्होंने महाराष्ट्र में कृषि बिजली बिल माफी योजना' पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र में उनकी तीन पीढ़ियों ने तो मेरे दादा, मेरे पिता और न ही मैंने कृषि बिजली बिल का भुगतान किया. उनके इस बयान के बाद वे विपक्ष के निशाने पर आ गए. जिसके बाद उन्हें अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी.
केंद्रीय मंत्री जाधव ने सफाई में कहा उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के योजन के बारे में कहा. सरकार ने जो महाराष्ट्र के किसानों के बिजली बिल माफ़ और अगले पांच साल तक बिजली मुफ्त का ऐलान किया है. उनका यह एक उदाहरण उसको लेकर था. कोई उनका बिजली का बिल जाकर चेक कर सकता है. वे रेगुलर बिजली का बिल भरते हैं. यह भी पढ़े: तमिल अभिनेता Ranjith ने ऑनर किलिंग को बताया ‘माता-पिता का प्रेम’, विवादित बयान से मचा हंगामा (Watch Video)
जानें सफाई में क्या कहा
उनके बयान को गलत बताया गया:
केंद्रीय मंत्री जाधव ने कहा कि यदि कोई चाहे तो MSEB विभाग में जाकर उनका बिजली का बिल चेक सकता है. एक भी बिल उनका पेंडिंग नहीं मिलेगा. मंत्री जाधव ने कहा कि वे पिछले 25 साल से लोक प्रतिनिधित्व हैं. ऐसे में वे लोगों से ऐसा नहीं करने को लेकरआव्हान करते हैं. फिर वे ऐसा कैसे कर सकते हैं. जाधव ने कहा कि कुछ चैनल वाले उनकी खबर को गलत दिखाए. उनके बयान को पूरा नहीं दिखाया गया.
इस योजना के तहत किसानों को मिलती हैं मुफ्त बिजली:
बताना चाहेंगे कि शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना 2024 शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत उन किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान की जाती है, जो 7.5 हॉर्स पावर तक की क्षमता वाले कृषि पंपों का उपयोग करते हैं.