पोंजी घोटाला मामला: कोर्ट से जनार्दन रेड्डी को मिली जमानत
जी जनार्दन रेड्डी (Photo Credit-PTI)

कर्नाटक के खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी को 600 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में केन्द्रीय अपराध शाखा ने रविवार को गिरफ्तार किया था. जिस मामले में आज बेंगलुरु की एक कोर्ट में सुनवाई थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए जमानत दे दिया है. बता दें कि पोंजी घोटाला मामले में केन्द्रीय अपराध शाखा ने नोटिस जारी करते हुए उन्हें 11 नवंबर तक कोर्ट में पेश होने को लेकर समय दिया था.

जिसके बाद रेड्डी अपने वकील के साथ रविवार को जांच अधिकारी के समक्ष पेश हुए थे . लेकिन पूछताछ के दौरान ही अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. यह भी पढ़े: बीडेंट रिश्वत मामला: 600 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में जनार्दन रेड्डी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

बता दें कि जनार्दन रेड्डी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था. उस समय कोर्ट ने रेड्डी को 24 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने जमानत की अर्जी कोर्ट में दे दी. उनके जमानत अर्जी पर आज बेंगलुरु की एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जमानत दे दिया है. हालांकि गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने खुद के खिलाफ राजनितिक साजिश बताया था.