जम्मू-कश्मीरः रियासी में सेना की भर्ती के लिए उमड़ी युवाओं की फौज, 29 हजार नौजवानों ने किया आवेदन
रियासी में सेना की भर्ती के लिए उमड़े युवा (Photo Credits-ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रियासी (Reasi) जिले में मंगलवार को सेना भर्ती का आयोजन किया गया. इस भर्ती के लिए युवाओं में खासा जोश दिखा. सेना में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से हजारों युवा पहुंचे हैं. एक हफ्ते तक चलने वाले इस भर्ती रैली में करीब 29 हजार युवाओं ने आवेदन भरा है. युवाओं का कहना है कि हम अनुच्छेद 370 हटने से खुश हैं और राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी तस्वीर जारी की है जिसमें युवाओं का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है. अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद प्रशासन धीरे-धीरे पाबंदियां कम कर रहा है. वहीं युवाओं का सेना में भर्ती का उत्साह बदलाव की नई सुबह की ओर इशारा कर रहा है.

जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने सोमवार को बताया कि घाटी के 90 फीसदी हिस्से में दिन के समय की पाबंदियां हटा दी गई है. कंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कश्मीर घाटी में 111 पुलिस थाना क्षेत्रों में दिन के समय की पाबंदियां 92 थाना क्षेत्रों से पूरी तरह से हटा दी गई है, जो पिछले हफ्ते के 81 थाना क्षेत्रों से अधिक है.उन्होंने कहा, 'इस तरह घाटी के 90 फीसदी हिस्से में दिन के समय की पाबंदियां पूरी तरह से हटा दी गई हैं.'

यह भी पढ़ें- श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के 575 घरों में खुशी का माहौल, जानिए सेना में शामिल होने के बाद क्या बोले जवान.

रियासी में सेना की भर्ती के लिए उमड़े युवा-

जम्मू-कश्मीर में अब 95 में से 76 एक्सचेंज चल रहे हैं. घाटी में लैंडलाइन सेवा भी बहाल कर दी गई हैं. घाटी में 26 हजार लैंडलाइन्स को चालू कर दिया गया है. जम्मू और लद्दाख में मोबाइल फोन पूरी तरह चालू हैं. प्रशासन ने बताया कि सरकारी दफ्तर भी पहले की तरह काम कर रहे हैं और स्टाफ भी मौजूद है. प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूलों में भी स्टाफ की अटेंडेंस भी अब अच्छी है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी सड़कों पर वापसी हो गई है. इसके अलावा दूसरे राज्यों को जाने वाली बसें भी फिर से शुरू हो गई हैं.