शनिवार यानि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के 575 परिवारों वालों के लिए बेहद सुकून भरा रहा. जी इन हां परिवारों से आज 575 जवान जम्मू-कश्मीर के लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर में शामिल हुए. इन जवानों को पासिंग आउट परेड के साथ भारतीय सेना में हिस्सा बनने का मौका मिला.
इस मौके पर श्रीनगर निवासी वसीम अहमद मीर ने कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं. मेरे माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं. हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से सेना में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मेरे पिता भी सेना में थे, उनकी वर्दी ने मुझे सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने सीमा पर फिर की गुस्ताखी, गोरखा राइफल्स का जवान शहीद- सेना ने दिया करारा जवाब
575 youth from J&K joined the Jammu and Kashmir Light Infantry Regimental Centre during the passing out parade in SRINAGAR, today. pic.twitter.com/i9bKYZvsvH
— ANI (@ANI) August 31, 2019
वहीं इस मौके पर एक दूसरे जवान ने कहा कि 'हमें बड़ी खुशी हुई कि हमने अपनी ट्रेनिंग खत्म कर ली, अब अपनी पलटन में जाएंगे और पूरी ईमानदारी से देश की सेवा करेंगे.