जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से घाटी में सुरक्षा की दृष्टी से कई पाबंदियां लगाईं गईं है. प्रशासन लगातार हालत सामन्य करने की कोशिश में जुटा है. इसी क्रम में कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को पाबंदियां हटा ली गईं. इससे पहले शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने जुमे की नमाज और अलगाववादियों के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी. शनिवार को हालात सामान्य देखते हुए प्रशासन ने ज्यादातर हिस्सों में पाबंदियां हटा ली हैं. पाबंदी हटने के बाद शनिवार को आवाजाही में बढ़ोतरी हुई. सरकार का कहना है जम्मू कश्मीर में जिन इलाकों में सुरक्षा में ढील दी गई है वहां फोन सेवा तेजी से बहाल की जा रही है. इस हफ्ते के अंत तक 8 नए एक्सचेंज के साथ-साथ 5300 फोन कनेक्शन बहाल किए जाने की संभावना है.
राज्य के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने शनिवार शाम को बताया कि घाटी के 69 थाना-क्षेत्रों में दिन के समय प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को गाड़ियों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई और दफ्तरों में कर्मचारियों हाजिर रहे. हालांकि, सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं है. घाटी में 20वें दिन भी बाजार बंद थे, लेकिन रेहड़ी वालों ने श्रीनगर के बटालू और लाल चौक इलाकों में अपने स्टॉल लगाए.
रोहित कंसल ने बताया कि पांच अगस्त के बाद करीब 1500 प्राथमिक स्कूल और एक हजार मिडिल स्कूल फिर से खुले हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और स्थानीय गड़बड़ियों से स्थानीय स्तर पर ही निपटा जा रहा है. पिछले एक हफ्ते में प्रदर्शनों और पथराव की घटनाओं में काफी कमी आई है. रोहित कंसल ने बताया कि 21 अगस्त को तीन घटनाएं रिपोर्ट हुई थी और 22 अगस्त को दो घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं.
उन्होंने बताया कि लैंडलाइन टेलीफोन सेवा की बहाली की लगातार समीक्षा की जा रही है और आठ नए एक्सचेंज सप्ताह के अंत तक बहाल किए जा सकते हैं जिनमें 5,300 फोन हैं. उन्होंने बताया कि उन 69 थाना-क्षेत्रों में लैंडलाइन फोनों को बहाल करने की कोशिश की जा रही है जहां से दिन के वक्त पांबदियों को हटा लिया गया है. इस दौरान रोहित कंसल ने बताया कि सीमा पार से आतंकवाद का खतरा बना हुआ है और सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं.
इस बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी दावा किया है कि कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं. सरकार जल्द ही घाटी के सभी हिस्सों से पाबंदिया हटाने के लिए कार्य कर रही है. फोन, मोबाइल और इंटरनेट पर फिलहाल पाबंदियां हैं जिन्हें सरकार जल्द हटाएगी. जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिन के वक्त घाटी के 69 और जम्मू के 81 थाना क्षेत्रों में कोई प्रतिबंध नहीं है.