जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: शुरू हुई मतगणना, दोपहर 2 बजे तक आ सकते हैं नतीजे
जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव (Photo Credits: ANI)

जम्मू एवं कश्मीर निकाय चुनावों के लिए शनिवार को मतगणना शुरू हो गई. निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और नतीजे दोपहर बाद तक आने की उम्मीद है.

श्रीनगर नगर निकाय के लिए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में मतगणना शुरू हो गई है जबकि जम्मू नगर निकाय के लिए बिक्रम चौक के पास पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में मतगणना शुरू हुई.

राज्य के पांच अन्य जिलों में मतगणना भी उनके जिला मुख्यालयों में शुरू हुई है. चुनाव  मद्देनजर रखते हुए राज्य में कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.

आपको बता दें कि ज्य में 13 साल के बाद निकाय चुनाव हुए थे. इस दौरान चार चरणों में चुनाव हुए थे.

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर : स्थानीय निकाय चुनावों से पहले BJP ने 15 ‘बागी’ कार्यकर्ता को निष्कासित किया

जम्मू में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा लेकिन जम्मू एवं लद्दाख में भारी मतदान हुआ. कश्मीर के 598 वार्डो में 231 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 35.1 फीसदी रहा.