Jammu-Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर उमर मुश्ताक को घेरा, मुठभेड़ जारी
सुरक्षाबल (File Photo)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ पुलवामा के पंपोर में चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने टॉप आतंकी और लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक को घेर लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उमर मुश्ताक खांडे फंस गया है. Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड टीकाकरण, 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगा कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला डोज.

कश्मीर आईजी विजय कुमार ने कहा, "टॉप 10 आतंकवादियों में लश्कर कमांडर उमर मुस्ताक खांडे को घेर लिया. वह बघाट श्रीनगर में दो पुलिसकर्मियों की हत्या और पंपोर में फंसे अन्य आतंकी अपराधों में शामिल था."

लश्कर का टॉप कमांडर ढेर 

उमर मुस्ताक खांडे उन टॉप आतंकवादियों में शामिल हैं, जिन्हें सुरक्षाबल इस साल अगस्त में पुलिस द्वारा एक हिटलिस्ट जारी किए जाने के बाद से तलाश रहे थे. उमर मुस्ताक खांडे इस साल की शुरुआत में श्रीनगर जिले के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में कथित रूप से शामिल था.

इससे पहले शुक्रवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मारा गिराया. यह आतंकी हाल में आम लोगों की हत्या करने में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के वाहीबाग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और इसके बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद तलाशी अभियान बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गयी, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया.