Jammu Kashmir Coronavirus Update: जम्मू कश्मीर ने गुरुवार को 18 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccination in Jammu Kashmir) का पहला डोज लगा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन (Covid_19 Vaccine) का पहला डोज लग चुका है. वहीं, केंद्रशासित प्रदेश में आज संक्रमण के 93 नए मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ. कर 330834 हो गयी है.
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पूरे केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 निरोधक टीकों की 82229 खुराक दी गयी . जिसके बाद राज्य में अबतक दी गयी खुराकों की कुल सख्ंया 1,34,94,675, हो गयी है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: जल्द ही पूरी तरह संचालित होंगी रेल, मेट्रो और बस, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की बड़ी घोषणा
Union Territory of Jammu and Kashmir has achieved the milestone of 100% coverage of the first dose COVID19 vaccine for the age group of above 18 years old across all 20 districts: Jammu & Kashmir Administration
— ANI (@ANI) October 14, 2021
उन्होंने बताया कि इस बीच जम्मू कश्मीर में कोविड के 93 नये मामले सामने आये . उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 935 हो गयी है. अधिकारी ने बताया कि केद्रशासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 3,25,473 हो गयी है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से प्रदेश में अभी तक 4426 लोगों की मौत हुई है .
वहीं दूसरी ओर देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) का आंकड़ा 97 करोड़ के पार पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 27 लाख से ज्यादा डोज लगाई गईं.