Coronavirus: जल्द ही पूरी तरह संचालित होंगी रेल, मेट्रो और बस, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की बड़ी घोषणा
Mansukh Mandaviya (Photo Credits: Facebook)

Coronavirus: कोरोना वायरस (Covid_19 in India) पर लगभग काबू पा लिया गया है. देश में तेजी से कोविड टीकाकरण (Covid_19 Vaccination) अभियान भी जारी है. वहीं इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने बड़ी घोषणा की है कि जल्द ही पूरी क्षमता के साथ एक बार फिर रेल, मेट्रो और बस संचालित की जाएगी. COVID-19: त्योहारों के सीजन में मुंबई में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामलें, सावधानी है बेहद जरूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि, देश में 100 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण होने पर बंदरगाहों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डों को एक बार फिर 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कुछ ही दिनों में कोविड रोधी टीकाकरण का ऐतिहासिक आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर लेगा. भारत कोरोना वायरस के टीके की आपूर्ति को और मजबूत कर रहा है. इसके साथ ही अक्टूबर में 28 करोड़ से ज्यादा खुराकों का उत्पादन किया जाएगा. उन्होंने कहा, पात्र आबादी में से करीब 73 प्रतिशत को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि तकरीबन देश की 29 फीसदी आबादी को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि राज्यों के पास अब टीके की आठ करोड़ से अधिक खुराकें हैं. इस महीने 28 करोड़ खुराकें उपलब्ध होंगी, जबकि सितंबर में 22 करोड़ खुराकें मुहैया थी. मंडाविया ने कहा, 28 करोड़ में से करीब 22 करोड़ खुराकें कोविशील्ड टीके की होंगी और कोवैक्सीन टीके की छह करोड़ खुराकें मुहैया होंगी. करीब 60 लाख डीएनए टीकों का उत्पादन किया जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि, अब तक करीब 97 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं और उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगामी 19 या 20 अक्टूबर तक देश में टीके की खुराकें लगाने की संख्या 100 करोड़ तक पहुंच जाएगी. वहीं 100 करोड़ लोगों को टीका लगने के बाद देश में रेल, बस, मेट्रो का संचालन 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होने की उम्मीद है.