जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में आतंकी हमला, पहले फेंका ग्रेनेड फिर चलाई अंधाधुंध गोलियां

आतंकियों ने ग्रेनेड हमला करने के बाद घटनास्थल पर फायरिंग भी की. वहीं घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है

चार दिनों में दसवां आतंकी हमला ( Photo Credit: ANI )

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने घात लगाकर सोमवार को पुलिस टीम पर हमला कर दिया. आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मियों और आठ नागरिकों सहित कुल 12 घायल हो गए. वहीं इस हमले में एक लड़की की मौत की खबर है. आतंकियों ने बाटपोरा चौक पर पुलिस नाका पार्टी को निशाना बनाया और उन पर ग्रेनेड से हमला किया. वहीं इस घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाशी की जा रही है.

बता दें आतंकियों ने ग्रेनेड हमला करने के बाद घटनास्थल पर फायरिंग भी की. वहीं घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें महज 4 दिनों के भीतर यह आतंकियों का दसवां हमला है. भारत द्वारा पवित्र महीने रमादान के मद्देनजर बिना किसी शर्त के एक तरफा संघर्षविराम की घोषणा के बावजूद आतंकवादियों का सुरक्षा बलों पर लगातार हमले करना जारी है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अखनूर सेक्टर के परगवाल इलाके में पाकिस्तानी जवानों ने देर रात करीब 1:15 बजे गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें अग्रिम चौकियों की हिफाजत में लगे एएसआई सत्यनारायण यादव और कांस्टेबल विजय कुमार पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Share Now

\