Jammu-Kashmir: कुलगाम में आतंक पर सेना का प्रहार, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर
सुरक्षाबल (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर में 5 आतंकियों को मार गिराया. मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम में सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस ने बुधवार की शाम को यह जानकारी दी. मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी आत्मघाती हमलावर था: जम्मू-कश्मीर पुलिस. 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के पोम्बे इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने पर घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. इसके अलावा गोपालपोरा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया, कुलगाम जिले के पोम्बई और गोपालपोरा गांवों में चार आतंकवादी मारे गए. इन दोनों जगहों पर मुठभेड़ चल रही है. अधिकारियों ने बताया, आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों के दल पर गोलीबारी किये जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सोपोर से मंगलवार को सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों का सहयोग करनेवाले दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास एक ग्रेनेड तथा अन्य ‘आपत्तिजनक साग्रमी’ बरामद की.