जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हंदवाड़ा (Handwara) के अहगाम (Ahgam) गांव में हुए विस्फोट में पांच लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. हंदवाड़ा जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एजाज ने बताया है कि पांच लोगों में से दो बच्चे हैं और तीन घायलों की हालत स्थिर है. डॉ एजाज ने बताया, "यह एक ब्लास्ट इंजरी है जो राजवार के इलाके में हुई. हम दो बच्चों को श्रीनगर रेफर कर रहे हैं. एक के पांव में इंजरी है और एक के पेट में बाकि तीन स्थिर हैं.
एक स्थानीय निवासी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "हम नाली में से कचरा साफ कर रहे थे. पता नहीं उसमें क्या था, शायद ग्रेनेड था जो फट गया और सात-आठ लोग जख्मी हो गए. सबको हंदवाड़ा लाया गया है. हम में से दो सीरियस हैं जिन्हें श्रीनगर रेफर किया गया है. यह भी पढ़ें- हंदवाड़ा एनकाउंटर में सेना को बड़ी कामयाबी, लश्कर के टॉप कमांडर पाकिस्तानी आतंकी 'हैदर' का खात्मा.
घायलों में 2 बच्चे शामिल-
Jammu & Kashmir: Five people injured after an unexploded shell went off when they were cleaning a drainage in Ahgam village of Handwara. "Handwara District Hospital Superintendent Dr Aijaz says, "Out of the five people, two are children. Condition of three patients is stable". pic.twitter.com/vzYgRQCj6G
— ANI (@ANI) May 3, 2020
बता दें कि जहां विस्फोट हुआ है उसी इलाके के पास ही भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e Taiba) के टॉप कमांडर पाकिस्तान निवासी 'हैदर' सहित एक अन्य आतंकी को मार गिराया है. मुठभेड़ में भारतीय सेना के 4 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए.