जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हंदवाड़ा (Handwara) में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. इस एनकाउंटर में लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e Taiba) का टॉप कमांडर हैदर भी मारा गया है. कश्मीर IG विजय कुमार (Vijay Kumar) ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि इस ऑपरेशन में देश ने अपने दो बड़े ऑफिसर्स सहित पांच जवानों को खोया है. मुठभेड़ में भारतीय सेना के 4 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए. शहीद होने वालों में राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और पुलिस के एक सब-इस्पेक्टर शकील काजी शामिल हैं.
हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कुछ बंधक लोगों को बचाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया था. मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि हंदवाड़ा में आतंकियों ने एक घर के कुछ लोगों को बंधक बनाया हुआ है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा आतंकी मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा समेत सेना के 4 जवान और एक सब-इंस्पेक्टर शहीद, 2 आतंकी ढेर.
लश्कर का टॉप कमांडर 'हैदर' मारा गया-
Top Lashkar-e Taiba commander Haider from Pakistan killed in Handwara encounter: IG Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/OY8YeYMAWQ
— ANI (@ANI) May 3, 2020
सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया है. बंधकों को छुड़ाने के लिए सेना और पुलिस की टीम घर के अंदर गई. टीम बंधकों को छुड़ाने में कामयाब रही. हालांकि, इस दौरान, आंतकियों की ओर से टीम पर भारी फायरिंग की गई. जिसमें 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल, मेजर और दो जवान शहीद हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर भी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं.