श्रीनगर: पुंछ जिले में सोशल मीडिया (Social Media) पर संवेदनशील पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस पिछले हफ्ते एफआईआर (FIR) दर्ज किया था. पुलिस का आरोप था कि उसके पोस्ट से घाटी में शांति भंग होने की आशंका थी. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सोमवार को एक बड़ा कदम उठाया है. जो कश्मीर में वीपीएन से सोशल मीडिया का इस्तेमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का यह कदम खास कर सोशल मीडिया पर संवेदनशील चीजों पर रोक लगाने को लेकर की जा रही है. क्योंकि सरकार की तरफ से ऐसे सोशल मीडिया साइट्स पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं.
पुलिस द्वारा लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल को लेकर वीपीएन और आईटी एक्ट के तहत की गई है. जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार (Vijay Kumar) ने वहां के लोगों से अपील की है कि लोग वीपीएन के द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमला ना करे. नहीं तो लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही पुलिस की तरफ से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसमें ये सारी बातें कही गई है. हालांकि यह बात गृह विभाग की तरफ से पहले ही कहा जा चुका हैं कि वीपीएन के जरिये सोशल मीडिया का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों और सरकारी आदेशों की अवहेलना में के लिए किया जा रहा है. इसलिए वीपीएन के जरिये सोशल मीडिया का इस्तेमला करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रर्वाई की जानी चाहिए. जिन आदेशों का अब पालन किया जाना शुरू कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई:
J&K police files FIR under UA (P) and IT act against individuals for defying government orders and misusing social media. IGP Kashmir,Vijay Kumar, makes an "appeal" to general public not to use social media through VPN's.#Kashmir pic.twitter.com/ovaTb3YB3D
— Azaan Javaid (@AzaanJavaid) February 17, 2020
बता दें कि पिछले हफ्ते जम्मू और कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और घाटी के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, जो एक ‘‘बड़ी चुनौती’’ है. पाकिस्तान के इन्हीं नापाक हरकतों को लेकर पुलिस वीपीएन से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी गई है. दरअसल जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटायें जा के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह कश्मीर के युवाओं को भड़का कर सरकार के खिलाफ नफरत पैदा करना चाहता है. ताकि भारत में खून खराबा का माहौल पैदा हो. (इनपुट भाषा के साथ )