जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के शोपियां (Shopian) में आतंकियों (Terrorists) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक सुरक्षाबलों ने तकरीबन दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है. सेना को जानकारी मिली तो उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया और फीर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जिसके बाद आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दिया. जिसके बाद सेना ने भी पलटवार किया. जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के चार मामले सामने आए हैं.
बता दें कि सोपोर में आतंकवादियों व सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को चल रही मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पुलिस ने कहा था कि वारपोरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) व उनके सुरक्षा गार्ड घायल हो गए. आतंकवादी एक घर में छिपे थे. इसी तरह बारामूला जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.
यह भी पढ़ें:- होली के दिन भी पाकिस्तान ने की नापाक हरकत: सीमा पर बेवजह की गोलीबारी, एक वीर जवान शहीद
Jammu & Kashmir: An encounter has started between terrorists and security forces at Imam Sahab area of Shopian. 2-3 terrorists are believed to be trapped in a residential house. More details awaited. pic.twitter.com/zDZdWKGnyd
— ANI (@ANI) March 21, 2019
गौरतलब हो कि कश्मीर घाटी में गुरुवार को तीन जगहों पर आतंकियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जबकि दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक जख्मी हो गए. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों से मिली. पहले सोपोर शहर में मुठभेड़ की जानकारी मिली और बाद में बांदीपुरा और बारामूला जिलों से भी अलग-अलग मुठभेड़ की रिपोर्ट मिली. पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा जिले के हाजीन इलाके के मीर मोहल्ला में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था.