होली के दिन भी पाकिस्तान ने की नापाक हरकत: सीमा पर बेवजह की गोलीबारी, एक वीर जवान शहीद
सीमा पर मुस्तैद BSF जवान (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: होली के शुभ अवसर पर भी पाकिस्तान अपने गंदे मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की. जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह सुंदरबनी सेक्टर के केरी इलाके में पाकिस्तानी सेना ने हलके हथियारों के अलावा मोर्टार दागे. इसकी चपेट में आने से सेना के 24 वर्षीय जवान यशपालल शहीद हो गए. वहीं भारतीय सेना भी पाकिस्तान के इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम के उल्लंघन की घटनाओं में तेज वृद्धि से स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण हो चुकी है. पाकिस्तानी सेना ने जनवरी से नियंत्रण रेखा पर 100 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. इससे यह संकेत मिलता है कि सीमा पर गोलीबारी चलती रही है.

वहीं उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी में 10 मार्च को घायल एक आम नागरिक की बुधवार को मौत हो गई. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि रियाज अहमद (32) की मौत एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हुई. अहमद कमलकोटे का निवासी था. पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा कमलकोटे इलाके में 10 मार्च को की गई गोलीबारी में रियाज अहमद व तीन अन्य घायल हो गए थे. अन्य घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.