जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन शुरू
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना ने एक बड़े एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा के टिकून विलेज में कुछ आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सेना पर हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सेना के जवानों ने भी पलटवार कर दो आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं सेना के जवान अब इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं.

बता दें कि मारे गए आतंकियों की पहचान हुई है. जिसमें एक शख्स का नाम लियाकत अहमद है, जबकि दूसरे आतंकी का नाम वाजिद है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर हो गया था. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्राल के डार गंगीगुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षा बलों ने भी उनका मुंह तोड़ जवाब दिया.

गौरतलब हो कि  बडगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद बडगाम और पुलवामा जिलों में लोगों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया. अरिजल इलाके के बुग्गू गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में दबिश बढ़ाना शुरू किया था. पंपोर में पथराव करने वाले युवाओं ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया था.