जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष रवींद्र रैना (Ravinder Raina) ने शुक्रवार को कहा कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं और भय का कोई माहौल नहीं है. रवींद्र रैना ने कहा कि सभी यात्री पवित्र मंदिर की यात्रा कर सकते हैं लेकिन गृह विभाग द्वारा जारी की गई सलाह का पालन किया जाना चाहिए. उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा जारी सिक्योरिटी एडवाइजरी (Security Advisory) के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) के निदेशक ने विशेष हवाई अड्डा सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है.
उधर, जम्मू और कश्मीर सरकार ने पर्यटकों, अमरनाथ यात्रियों को घाटी में रहने की अवधि में कटौती करने का आदेश दिया है. सरकार ने पर्यटकों, अमरनाथ यात्रियों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द घाटी से लौटने के लिए जरूरी कदम उठाएं. इस बीच, सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा मार्ग से पाकिस्तान में बनी बारूदी सुरंग और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें- सेना का बड़ा खुलासा- घाटी के 83% लोकल आतंकी हथियार उठाने से पहले होते हैं पत्थरबाज
Ravinder Raina, BJP J&K President: Amarnath Yatra will continue till August 15 as per schedule. Strong security measures have already been taken & there is no atmosphere of fear. All yatris can visit the holy shrine but advisory issued by the home department should be followed. pic.twitter.com/SAmykEui8T
— ANI (@ANI) August 2, 2019
Airports Authority of India (AAI) spokesperson to ANI: Srinagar Airport Director has called a meeting of Special Airport Security Committee after security advisory issued by Government of Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/ISxvYKtBOs
— ANI (@ANI) August 2, 2019
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने श्रीनगर में सुरक्षा बलों के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान के आतंकवादी आईईडी का इस्तेमाल करके यात्रा को निशाना बना सकते हैं और श्रद्धालुओं पर हमला कर सकते हैं. इसके बाद यात्रा मार्ग पर खोजी अभियान चलाया गया था.