जम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर (South Kashmri) के शोपियां (Shopian) स्थित बोना बाजार (Bona Bazaar) इलाके में शनिवार की सुबह से आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है. खबर है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है.मारे गए दोनों आतंकी दक्षिण कश्मीर के जैश कमांडर बताए जाते हैं. दोनों आतंकियों की पहचान मुन्ना बिहारी और जीनत मीर के रूप में हुई है. रात भर चले इस ऑपरेशन में इन आतंकियों को मारने में कामयाबी मिली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को बोना बाजार इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया.
जैश के दो आतंकी मारे गए-
Jammu & Kashmir Police on Operation Bunbazaar (Shopian): Top most Jaish commander of South Kashmir Munna Lahori/Bihari from Pakistan killed along with his local associate after a night long operation. pic.twitter.com/9nzE4SoK7n
— ANI (@ANI) July 27, 2019
बताया जा रहा है कि ये आतंकी एक घर में छुपे हुए थे और सुरक्षा बल के जवानों को देख आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. हालांकि पूरे इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
शोपिंया में दो आतंकी ढेर-
Jammu & Kashmir: Exchange of fire begins between terrorists and security forces at Bona Bazaar area of Shopian; more details awaited. pic.twitter.com/KzrSspECxq
— ANI (@ANI) July 27, 2019
वहीं दूसरी तरफ शनिवार को ही कुपवाड़ा के माछिल सेक्सर में एलओसी पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस हरकत का करारा जवाब दिया. बताया जा रहा है कि यहां अब भी फायरिंग जारी है. यह भी पढ़ें: कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, सोपोर एनकाउंटर में लश्कर आतंकी ढेर- इंटरनेट सेवाएं बंद
गौरतलब है कि इससे पहले बीते 17 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था. दरअसल, आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और राष्ट्रीय रायफल्स की टीम ने उनके खिलाफ अभियान चलाया था.