कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, सोपोर एनकाउंटर में लश्कर आतंकी ढेर- इंटरनेट सेवाएं बंद
भारतीय सेना (File Photo)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी ढेर हो गया है. मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का बाते जा रहा है. आज सुबह सुरक्षाबलों की सयुंक्त टीम ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर (Sopore) के एक गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया था. जिसके बाद गोलीबारी शुरु हुई.

मिली जानकारी के मुताबिक सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की स्पेशल इनपुट के बाद आज सुबह गुंड ब्राथ (Gund Brath) गांव की घेराबंदी की और तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर में इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है . साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए है.

अनंतनाग जिले में रविवार को आतंकी हमले में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया. अनंतनाग के हिलर इलाके में आतंकियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी रियाज अहमद पर गोलियां चलायीं और उन्हें घायल कर दिया. पुलिस के अनुसार घायल रियाज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई.

गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाएं के लिए सेना लगातार कार्यवाई कर रही है. यही वजह है कि सेना ने पिछले पांच साल में 960 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतारा है. केंद्र सरकार ने हाल ही में कहा कि देश में आतंकवाद को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी नीति पर सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ सक्रियता से कार्रवाई कर रही हैं.