श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बीती रात परिमपोरा के मल्हूरा में सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबालों को मौके से दो एके राइफल्स और अन्य चीजे बरामद हुई हैं. J-K: टॉप लश्कर कमांडर नदीम अबरार और उसका पाकिस्तानी साथी एनकाउंटर में ढेर, कई सुरक्षाबलों और नागरिकों की हत्याओं में था शामिल
बुधवार सुबह जारी एक अधिकारिक बयान में बताया गया कि राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया. यह मुठभेड़ नियंत्रण रेखा के पास हुई. अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को दादल गांव में एक तलाश अभियान के दौरान हुई. कुछ हथियारबंद लोगों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार शाम नियंत्रण रेखा के पास इस गांव और उसके आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया गया था.
Based on info regarding presence of a small group of suspicious armed persons near vill Dadal, few kms from the LoC, search ops were launched last evening. During the night exchange of fire occurred in which one soldier received minor injuries and was evacuated. Ops in progress.
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) June 30, 2021
उन्होंने बताया कि इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक जवान घायल हो गया है. अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है और आंतकवादियों को मार गिराने की कोशिश जारी है.