जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर (Photo Credit-ANI Twitter)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की सुचना मिली है. इस कार्रवाई को देखते हुए इलाके के इंटरनेट सेवाओं को रद्द कर दिया गया है. वही आज आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों दो आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोपोर के आरमपोरा इलाके में गुरुवार सुबह घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाश कर रहे सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में सेना ने आतंकियों के नापाक इरादे को किया नेस्तनाबूद, दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

गौरतलब है कि बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के 3 संदिग्ध आतंकवादियों के जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और राज्य के मुख्य राजमार्ग पर सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद लगातार दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. इसको लेकर झज्जर कोटी इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: फारुक अब्दुल्ला के लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी पर राम माधव का करारा जवाब, कहा-करगिल चुनाव क्यों लड़े

आसपास के इलाके में किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गये हैं. इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को भी दिनभर के लिए बंद रखने के लिए कहा गया है.ताकि किसी तरह की कोई घटना ना हो. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस पर आंतकी हमला, मुठभेड़ में 1 आंतकी ढेर

वही कल बुधवार को भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। जम्मू में कटरा के समीप आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी. फायरिंग करते हुए आतंकी वहां से भाग निकले थे. पुलिस ने मौके से एक ट्रक को जब्त किया था। ट्रक में एक एके-47 और तीन मैग्जीन बरामद हुई थी.