श्रीनगर. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के नापाक इरादे नेस्तनाबूद करते कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों के जवानों को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी पलटवार कर के दो आतंकियों ढेर कर दिया.
खबरों के मुताबिक अभी भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं माहौल को देखते हुए पूरे इलाके में इंटरनेट की सर्विस पर रोक लगा दी गई है. इसके आलावा आसपास की जगह सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि सुरक्षाबलों को जानकारी मिली है कि आतंकी भारत में घुस के बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके चलते सीमा पर सुरक्षा गस्त बढ़ा दी गई है.
Kupwara: 2 terrorists killed in an encounter that broke out between terrorists and security forces at Guloora area of Handwara, today. Search operations underway. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) September 11, 2018
गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना द्वारा चलाए गए एक आतंक विरोधी अभियान में शनिवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. आतंकियों इस अभियान में दो सैनिक भी घायल हुए.