जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस पर आंतकी हमला, मुठभेड़ में 1 आंतकी ढेर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस और आतंकी के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस सुरक्षा बल ने एक आतंकी को मार गिराया हालांकि इस दौरान एक पुलिस कर्मी के भी घायल होने की खबर आई. बताया जा रहा है कि आतंकी रानीपुरा इलाके के अछाबल इलाके में पुलिस वालों से हथियार छिनने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सुरक्षा बलों ने ये हमला नाकाम कर दिया और आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

प्रशासन के मुताबिक, "मृतक के पास से हथियार बरामद किया गया है और उसकी पहचान यारीपोरा गांव के बिलाल अहमद के रूप में की गई है. वहीं घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा गया. पुलिस के मुताबिक, अहमद तीन महीने पहले ही लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था. वह सुरक्षाबलों पर कई आतंकवादी हमलों में शामिल था. यह भी पढ़ें- चुन-चुन कर होगा आतंकियों का सफाया, सेना ने बनाई 17 खूंखार आतंकियों की हिट लिस्ट

बता दें कि दिल्ली में भी शुक्रवार को पुलिस ने दो आतंकियों को पकड़ा है, जो ISIS की कश्मीर शाखा इस्लामिक स्टेट इन जम्मू कश्मीर (ISJK) के सक्रिय सदस्य हैं. पुलिस ने इन आतंकियों को लाल किले के पास जामा मस्जिद बस स्टॉप से पकड़ा. पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों के पास से 2 पिस्टल, 10 कारतूस और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन आतंकियों ने जब्त किए हथियार उत्तर प्रदेश से खरीदे थे. ये आतंकी दिल्ली से कश्मीर जा रहे थे. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई: आतंकियों की अब खैर नहीं; एक साथ 18 गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी