जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई: आतंकियों की अब खैर नहीं; एक साथ 18 गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को निशाना बनाया है. अब भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है. सोमवार सुबह घाटी में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. ज्ञात हो कि पुलवामा जिले के कई गांवों में सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. खबरों की मानें तो पुलवामा के 20 गांवों में आतंकी छिपे हो सकते हैं. पुलवामा में तलाशी अभियान से पहले रविवार को शोपियां में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था.

बता दें कि पुलवामा और शोपियां जिले के कुल 18 गांवों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुरक्षाबल यहां पर आतंकियों की तलाश में कोना-कोना छान रही है. सुरक्षा बलों के मुताबिक शोपियां इलाके में कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. यह भी पढ़े-जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना ने ईंट का जवाब दिया पत्थर से, अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी

इन गांवों में चल रहा है भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन-

1-Shekharpora

2-Putrigam

3-Rajpora

4-Below

5-Mirgund

6-Frasipura

7-Gasu

8. Kucchepura

9-Chak

10-Mitrigam

11-Nurran

12-Zagigam

13-Tukarpura

14-Kamrazipura

15-Drubgam

16-Hanjan

17-Ayangund

18-Rohmu

गौरतलब है कि एक सितंबर यानि शनिवार को को बांदीपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया था. साथ ही हथियारों का भारी जखीरा भी उनसे बरामद किया था. इस मुठभेड़ में सेना का भी एक जवान शहीद हो गया था. यह भी पढ़े- कश्मीर: मुंहतोड़ जवाब मिलने के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं आतंकी, सेना की गाड़ी पर किया हमला

वही इससे पहले सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के अलग अलग इलाकों से पुलिस के परिजनों को बंधक बना लिया था. लेकिन दबाव बढ़ने के बाद आतंकियों ने बंधक बनाए लोगों को रिहा कर दिया था.