श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को निशाना बनाया है. अब भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है. सोमवार सुबह घाटी में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. ज्ञात हो कि पुलवामा जिले के कई गांवों में सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. खबरों की मानें तो पुलवामा के 20 गांवों में आतंकी छिपे हो सकते हैं. पुलवामा में तलाशी अभियान से पहले रविवार को शोपियां में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था.
बता दें कि पुलवामा और शोपियां जिले के कुल 18 गांवों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुरक्षाबल यहां पर आतंकियों की तलाश में कोना-कोना छान रही है. सुरक्षा बलों के मुताबिक शोपियां इलाके में कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: सेना ने ईंट का जवाब दिया पत्थर से, अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी
Cordon and search operation by Army, police, and Central Reserve Police Force (CRPF) underway in several villages of Pulwama district. More details awaited. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) September 3, 2018
इन गांवों में चल रहा है भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन-
1-Shekharpora
2-Putrigam
3-Rajpora
4-Below
5-Mirgund
6-Frasipura
7-Gasu
8. Kucchepura
9-Chak
10-Mitrigam
11-Nurran
12-Zagigam
13-Tukarpura
14-Kamrazipura
15-Drubgam
16-Hanjan
17-Ayangund
18-Rohmu
गौरतलब है कि एक सितंबर यानि शनिवार को को बांदीपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया था. साथ ही हथियारों का भारी जखीरा भी उनसे बरामद किया था. इस मुठभेड़ में सेना का भी एक जवान शहीद हो गया था. यह भी पढ़े- कश्मीर: मुंहतोड़ जवाब मिलने के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं आतंकी, सेना की गाड़ी पर किया हमला
वही इससे पहले सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के अलग अलग इलाकों से पुलिस के परिजनों को बंधक बना लिया था. लेकिन दबाव बढ़ने के बाद आतंकियों ने बंधक बनाए लोगों को रिहा कर दिया था.