श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हो रही मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना के जवानों के दो आतकवादियों को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकवादियों के पास से सेना को बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं. वहीं अभी भी सेना ने पूरे मुनवार्ड इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन चला रही है. मुठभेड़ को देखते हुए जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
बता दें कि सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि मुनवार्ड में आतंकवादी छिपे हैं. जिसके बाद सेना ने क्षेत्र को चारो तरफ से घेर लिया और ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके जवाब में सेना मुंहतोड़ जवाब दिया. इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम शामिल है.
#Anantnag encounter update: Two terrorists killed, arms and ammunition recovered; Search operation underway #JammuAndKashmir pic.twitter.com/ViFWejgCtv
— ANI (@ANI) August 29, 2018
वहीं सेना द्वारा की गई कर्रवाई के दौरान में कुछ युवाओं ने व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की, जिसके बाद युवकों व सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई. फिलहाल पूरे इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है और बारामुला से बनिहाल के बीच रेल सेवा स्थगित कर दी गई है.