श्रीनगर: बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला पर निशाना साधा है. उन्होंने आर्टिकल 35ए पर लोकसभा और विधानसभा के चुनाव का बहिष्कार करने के मामले पर कहा कि वो हमेशा से राजनीति करते हुए आए हैं. एएनआई (ANI) ने बातचीत में राम माधव ने कहा कि फारुक अब्दुल्ला ने हमेशा से राजनीति ही की है और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार सुनिश्चित करने के प्रयास किए हैं.
राम माधव ने आगे कहा कि अब जब मोदी जी ऐसा कर रहे हैं तो वो उनके खिलाफ बोल रहे हैं. यदि फारुक अब्दुल्ला को 35ए विवाद को लेकर पंचायत चुनाव पर कोई आपत्ति है तो फिर उन्होंने कारगिल चुनाव में भाग क्यों लिया. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: फारुक अब्दुल्ला ने दी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी, कहा-35A पर रुख साफ करे मोदी सरकार
Farooq Abdullah has always done politics&never made efforts to ensure democratic rights of ppl. Now when Modi Ji is trying to do so he is speaking against it. If Farooq Abdullah is objecting to panchayat polls over 35A issue then why did he contest Kargil polls?: Ram Madhav, BJP pic.twitter.com/Qt9oKrjfZo
— ANI (@ANI) September 9, 2018
गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि केंद्र सरकार अगर इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है, तो उनकी पार्टी पंचायत चुनाव के साथ ही विधानसभा और लोकसभा चुनावों का भी बहिष्कार करेगी. पार्टी ने पहले ही 35 ए के मुद्दे पर सूबे में आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया है. यह भी पढ़े-फारूख अब्दुल्ला का बड़ा बयान, नेशनल कॉन्फ्रेंस स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों का करेगी बहिष्कार
जानिए क्या है अनुच्छेद 35A.
अनुच्छेद 35A 14 मई, 1954 को लागू हुआ था. अनुच्छेद 35A, जम्मू-कश्मीर को राज्य के रूप में विशेष अधिकार देता है. इसके तहत दिए गए अधिकार ‘स्थाई निवासियों’ से जुड़े हुए हैं. इस विशेष कानून के चलते बाहर का कोई भी व्यक्ति घाटी में संपत्ति नहीं खरीद सकता. साथ ही, कोई बाहरी शख्स राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा भी नहीं उठा सकता है. वहां सरकारी नौकरी भी किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं मिल सकती है.