जम्मू-कश्मीर: पुंछ के गुलपुर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारी फायरिंग, LoC पर मोर्टार के गोले दागे- सेना के दो पोर्टर शहीद
शुक्रवार सुबह पाक ने पुंछ के गुलपुर सेक्टर में फायरिंग शुरू की जिसमें सेना के दो पोर्टरों शहीद हो गए. पाक ने गोलीबारी के साथ लगातार मोटार्र भी दागे. जिसमें भारतीय सेना के कुछ अन्य पोर्टर भी घायल बताए जा रहे हैं.
श्रीनगर: पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को एक बार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फायरिंग कर सीजफायर का तोड़ा है. पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना की पोस्ट्स को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. शुक्रवार सुबह पाक ने पुंछ के गुलपुर सेक्टर में फायरिंग शुरू की जिसमें सेना के दो पोर्टरों शहीद हो गए. पाक ने गोलीबारी के साथ लगातार मोटार्र भी दागे. जिसमें भारतीय सेना के कुछ अन्य पोर्टर भी घायल बताए जा रहे हैं. भारतीय सेना ने पाक की इस हिमाकत का जवाब दिया. पाक की गोलीबारी से सीमा के पास वाले गांव दहशत में आ गए.
पाकिस्तान की तरफ से हुई इस फायरिंग में सेना के दो पोर्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका इलाज जारी है जबकि एक को मामूली चोट आई है. मिली जानकारी के अनुसार घायलों का इलाज राजौरी जिले के अस्पताल में हो रहा है.
पाकिस्तान की तरफ से भारी फायरिंग-
बता दें कि पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान द्वारा किए इस सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया था. पाकिस्तान की और से लगातार घाटी में अशांति फैलाने की नाकाम कोशिशें की जा रही हैं. भारतीय सेना जिसका माकूल जवाब दे रही हैं. सेना की मुस्तैदी के चलते आतंकियों के मंसूबे पर लगातार पानी फिर रहा है.