श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने से 19 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं. सेना और पुलिस ने रविवार को इलाके में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें उनको पुंछ जिले के फागला से 19 ग्रेनेड बरामद हुए हैं. इसी के साथ सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले की एक बड़ी साजिश को को टाल दिया है. रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "रविवार सुबह सुरक्षाबलों और पुलिस ने संयुक्त प्रयास से पुंछ क्षेत्र में शांति भंग करने के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया."
भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विशिष्ट इनपुट प्राप्त करने के बाद जम्मू के पुंछ में सुरनकोट के फागला इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. सेना को इनपुट मिला था कि आतंकवादी एनएच 144 ए (जम्मू-राजौरी-पुंछ राजमार्ग) पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.
आतंकी हमले की साजिश नाकाम
Jammu and Kashmir: In a joint operation, Army and police have recovered 19 grenades in the general area of Phagla, Pooch district pic.twitter.com/xdOcf64DoY
— ANI (@ANI) May 9, 2021
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दोनों एजेंसियों ने प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकाने में छिपाकर रखे ग्रेनेड का भारी जखीरा बरामद किया. कुल 19 हथगोले बरामद किए गए हैं.’’
बता दें कि जम्मू क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में विस्फोटकों की बरामदगी का यह दूसरा बड़ा मामला है. सुरक्षाबलों ने शनिवार को डोडा जिले के चकरांदी गांव से हथियार और विस्फोटकों का भारी जखीरा बरामद किया था.
इससे पहले श्रीनगर में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किये गए ग्रेनेड हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे. इस घटना में एक व्यक्ति को भी चोट आई. आतंकवादियों ने शहर के नवा बाजार इलाके में तैनात सुरक्षा बलों पर शाम करीब चार बजकर 45 मिनट पर ग्रेनेड फेंका था.