जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक बेमिना इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है. गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया. जांच में मारे गए दहशतगर्द से एक एके 47 और गोली-बारूद बरामद हुई है. सुरक्षाबलों ने फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. ऑपरेशन जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है. Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने इस साल मार गिराए 112 आतंकी, 135 दहशतगर्दों को किया गिरफ्तार.
इससे पहले गुरुवार को ही सुरक्षाबलों को कुलगाम के एक इलाके में आतंकियों कि मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और सेना के जवान मौके पर पहुंचे. सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ढेर कर दिया.
एक आतंकी ढेर
#UPDATE | One unidentified terrorist killed; 1 AK rifle along with ammunition recovered. Search underway. Further details shall follow: J&K Police
— ANI (@ANI) November 11, 2021
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के चावलगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि जब बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया.