Jammu and Kashmir: अखनूर सड़क हादसे के सिलसिले में छह अधिकारी निलंबित
Suspended- ANI

जम्मू, 31 मई : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में गुरुवार को बस हादसे में 22 लोगों की मौत के एक दिन बाद परिवहन विभाग ने कठुआ जिले के लखनपुर एंट्री चेक पोस्ट पर तैनात छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया. विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है, "लखनपुर चेक पोस्ट पर तैनात मोटर वाहन इंस्पेक्टर और एक जूनियर असिस्टेंट समेत छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. उन्हें कर्तव्य में लापरवाही की जांच पूरी होने तक परिवहन आयुक्त के कार्यालय से अटैच कर दिया गया है."

निलंबित अधिकारियों में मोटर वाहन इंस्पेक्टर राजीव भसीन, जूनियर असिस्टेंट सुमित मंगोत्रा और चार मल्टी टास्किंग स्टाफ अश्विनी कुमार, केशव सिंह, अमन कुमार और राकेश कुमार शामिल हैं. सरकार ने भी मामले में गहन जांच के आदेश दिये हैं और अतिरिक्त सचिव (टेक्निकल) परमवीर सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा है. यह भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड में पीएम मोदी ने की आठ, अमित शाह की चार रैली और रोड शो, कांग्रेस रही काफी पीछे

आदेश में कहा गया है कि जांच अधिकारी को निलंबित अधिकारियों के कर्तव्य में लापरवाही पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. जम्मू के अखनूर इलाके के चौकी चोरा में टुंगी मोड़ के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रही उत्तर प्रदेश की एक बस कल खाई में गिर गई थी. हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गये.