श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाबंदियों को लागू हुए एक महीना पूरा हो गया है. हालाँकि घाटी में तनावपूर्ण शांति तथा अनिश्चितता की स्थिति अब भी बनी हुई है. हालाँकि धारा 370 हटने के बाद श्रीनगर में विकास को गति देने के लिए 270 करोड़ रुपये के छह प्रॉजेक्ट्स पर काम शुरू किया गया है. जबकि आज रात से घाटी में टेलीफोन सेवाएं भी बहाल होने की बात प्रशासन कर रहा है.
श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के कई हिस्सों में आज से टेलीफोन की सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी. चार अगस्त की आधी रात से ही यहाँ संचार माध्यमों को रोक दिया गया था. हलांकि इन प्रतिबंधों और अन्य पाबंदियों में जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में पहले ही राहत दी गई है जहां अपेक्षाकृत हालात बेहतर हैं.
Shahid Choudhary, District Magistrate, Srinagar: Most telephone exchanges to be functional tonight across Valley. Mobiles being restored gradually, already buzzing in Kupwara. Thanks for patience and regrets for inconvenience. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) September 4, 2019
केंद्र सरकार ने पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटा दिया था और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. इसी फैसले के मद्देनजर संचार माध्यमों पर रोक लगा दी गई थी.
#JammuAndKashmir Administration: Six new projects worth Rs 270 crore aimed at strengthening of power infrastructure and improving the power scenario have been initiated in Srinagar.
— ANI (@ANI) September 4, 2019
राज्य प्रशासन कह रहा है कि उसने श्रीनगर और कश्मीर क्षेत्र के अन्य हिस्सों में दिन के वक्त लोगों की आवाजाही पर लगीं लगभग सभी पाबंदियों में ढील दे दी है लेकिन आम जन-जीवन अब भी प्रभावित है और दुकानें बंद हैं.