J-K में सुधर रहे हालात: श्रीनगर में 270 करोड़ रुपये के 6 प्रॉजेक्ट्स पर काम शुरू, घाटी में आज से टेलीफोन सेवाएं होगी बहाल
भारतीय सेना (Photo Credit- IANS)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाबंदियों को लागू हुए एक महीना पूरा हो गया है. हालाँकि घाटी में तनावपूर्ण शांति तथा अनिश्चितता की स्थिति अब भी बनी हुई है. हालाँकि धारा 370 हटने के बाद श्रीनगर में विकास को गति देने के लिए 270 करोड़ रुपये के छह प्रॉजेक्ट्स पर काम शुरू किया गया है. जबकि आज रात से घाटी में टेलीफोन सेवाएं भी बहाल होने की बात प्रशासन कर रहा है.

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के कई हिस्सों में आज से टेलीफोन की सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी. चार अगस्त की आधी रात से ही यहाँ संचार माध्यमों को रोक दिया गया था. हलांकि इन प्रतिबंधों और अन्य पाबंदियों में जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में पहले ही राहत दी गई है जहां अपेक्षाकृत हालात बेहतर हैं.

केंद्र सरकार ने पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटा दिया था और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. इसी फैसले के मद्देनजर संचार माध्यमों पर रोक लगा दी गई थी.

राज्य प्रशासन कह रहा है कि उसने श्रीनगर और कश्मीर क्षेत्र के अन्य हिस्सों में दिन के वक्त लोगों की आवाजाही पर लगीं लगभग सभी पाबंदियों में ढील दे दी है लेकिन आम जन-जीवन अब भी प्रभावित है और दुकानें बंद हैं.