जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने पुलवामा में बड़े फियादीन हमले की साजिश को किया नाकाम, आतंकी 40-45 किलो विस्फोटक से लदी कार से हमले के फिराक में थे
विजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक(IGP) कश्मीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जम्मू-कश्मीर की शांति में खलल डालने के लिए एक बार फिर से आतंकियों ने बड़ी साजिश रची थी. जिसे सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. इस हमले की साजिश को जानकार आंखो के आगे 14 फरवरी के दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले की घटना आंखो ने आगे नाचने लगी. अगर इस ऑपरेशन में गलती होती तो पुलवामा-2 को आतंकी अंजाम दे देते. कश्मीर पुलिस के आईजी (IG Police Kashmir) विजय कुमार (Vijay Kumar) ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पुलवामा पुलिस को पिछले एक हफ्ते से ख़बर मिल रही थी कि जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) एक आत्मघाती हमला करने वाले हैं और एक सेंट्रो कार ली है उसमें आईडी भर कर वो किसी भी समय हमला कर सकते हैं.

हमले की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार शाम को पुलवामा पुलिस ने आर्मी,CRPF का नाका लगाया, जिस गाड़ी की खबर थी जब वो नाके के पास आई तो एक वार्निंग फायर की और मिलीटेंट गाड़ी घुमाकर भाग गया. जिसके बाद अगले नाके पर भी उस पर वार्निंग फायर की गई, उस जगह मिलीटेंट अंधेरा होने की वजह से गाड़ी को छोड़ कर भाग गया. वहीं जांच किया गया तो गाड़ी के अंदर आरडीएक्स भरा हुआ था. पुलिस के मुताबिक आतंकी ये किसी सुरक्षा बल की गाड़ी को निशाना बनाता. गाड़ी के अंदर 40-45 किलो विस्फोटक होने की संभावना जताई गई है. यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में टली पुलवामा जैसी त्रासदी, विस्फोटक से भरी कार जब्त.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इसी तरह कार में विस्फोटक लेकर पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मुहम्मद (जैश) के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ केकाफिले पर हमला किया था. इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरा देश दर्द से कराह उठा था. जिसके बाद भारत ने इस शाहदत का बदला सर्जिकल स्ट्राइक कर के लिया था. जिसमें सेना ने कई आतंकियों को POK में घुसकर ढेर कर दिया था.