Encounter in Srinagar: श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, कार्रवाई जारी
आतंकियों के साथ मुठभेड़ की फाइल फोटो ( फोटो क्रेडिट- ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) के एक इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षाकर्मीयों ने तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने उनके उपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसका मुंहतोड़ जवाब सुरक्षाबलों की टीम दे रही है. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस मुठभेड़ में कितने आतंकी छिपे हैं और वो किस आतंकी संघटन से ताल्लुक रखते हैं. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है.

बता दें कि धारा 370 हटने के बाद से ही आतंकी संगठन के मुखिया बौखलायें हुए हैं. खुफिया विभाग ने इनपुट देते हुए कहा है कि आतंकी किसी बड़े हमले की फिराक में हैं. वहीं पाकिस्तान सीजफायर का उलंघन कर के आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन उसकी सभी चाल फेल हो रही है. जम्मू कश्मीर में हमले की ख्वाहिश लेकर आने वाले आतंकी मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं. जयपुर: पाकिस्तान के साथ सेना की गुप्त जानकारी साझा कर रहा रक्षा कर्मचारी गिरफ्तार, MES में थी तैनाती.

वहीं, आतंकी गतिविधियों में स्थानीय लोगों की भागीदारी काफी हद तक कम हुई है और सुरक्षा बलों ने हिंसात्मक घटनाओं की संख्या को कम करने में भी काबू पाया है. इसके अलावा सुरक्षा बल सीमा रेखा के उस पार पाक अधिकृत कश्मीर में टेरर लांच पैड पर भी नजर बनाए हुए है. इस बीच आतंकियों ने तीन बीजेपी नेताओं की हत्या कर दिया. जिसके बाद पता चला कि इस हमले के पीछे लश्कर का हाथ था.