श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. रिपोर्टों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. सेना को वहां लगभग दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
कश्मीर पुलिस ने कहा कि हंदवाड़ा में आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी जारी है. आइजीपी कश्मीर एसपी पाणि ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है.
Kupwara: One terrorist killed in an encounter between security forces and terrorists in Handwara. Encounter still underway. #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/DVik3OMgLg
— ANI (@ANI) July 26, 2018
आज दोपहर को जब सुरक्षाबल चेक सुदल गांव में सर्च पर थे तभी वहां छिपे आतंकियों ने उनपर गोलिया बरसानी शुरू कर दी. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है. इस अभियान में इंडियन आर्मी, एसओजी और सीआपीएफ की संयुक्त टीम शामिल है.
गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर में एक पुलिस कान्सटेबल की हत्या में शामिल 3 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने रविवार को कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस प्रमुख एसपी वैद ने कहा था कि प्रशिक्षु कान्सटेबल की हत्या में शामिल सभी तीन आतंकवादी कुलगाम जिले के खुद्वानी इलाके में मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गए.