बांदीपोरा: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के केटसन जंगल क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. इलाके में सर्च आपॅरेशन अभी जारी है. पूरे इलाके को घेर कर रखा गया है. ताकि आतंकवादी के बाकी साथियों को भी मार गिराया जा सके. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है, और घटनास्थल पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान अधिक जानकारी का इंतजार है.
इस मुठभेड़ के अलावा, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 22RR और 92 बटालियन के साथ मिलकर एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अशिक हुसैन वानी के रूप में हुई है. वह सोपोर के तुजर शरीफ का निवासी है. उसके पास से एक पिस्तौल, सात जिंदा गोलियां और एक मैगजीन बरामद की गई हैं.
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
Jammu & Kashmir | Encounter breaks out between Security Forces and terrorists in the Ketsun forest area of Bandipora. Exchange of fire underway.
Details awaited.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/IYOiTnzffY
— ANI (@ANI) November 5, 2024
श्रीनगर में ग्रेनेड हमला
रविवार को श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) और साप्ताहिक बाजार में हुए एक ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है. इस हमले ने वहां के नागरिकों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामले दर्ज किए हैं.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज के दिन श्रीनगर के 'संडे मार्केट' में निर्दोष खरीदारों पर हुए ग्रेनेड हमले की खबर अत्यंत परेशान करने वाली है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं है."
पिछले कुछ दिनों में घाटी में आतंकी हमले और मुठभेड़ों की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. 2 नवंबर को अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. यह मुठभेड़ हल्कन गली क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान शुरू हुई थी.
इससे पहले 29 अक्टूबर को, जम्मू के अखनूर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकियों ने एक आर्मी काफिले पर हमला किया. इससे पहले, 20 अक्टूबर को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंदरबल जिले में एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें एक डॉक्टर और छह निर्माण कर्मियों की जान चली गई थी.