Jaipur Road Accident: जयपुर में जीप-ट्रक की टक्कर, दुल्हन समेत पांच की मौत

जयपुर, 11 जून : राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना सुबह करीब 6:10 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने मध्य प्रदेश के शहडोल से लौट रहे बारातियों से भरी जीप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप चकनाचूर हो गई और शव अंदर बुरी तरह फंस गए. शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृतकों में शहडोल जिले के मंडोली निवासी 18 वर्षीय दुल्हन भारती शामिल है.

झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के मूल निवासी दूल्हे विक्रम मीणा (25) को गंभीर चोटें आईं और निम्स अस्पताल में अन्य घायल बारातियों के साथ उनका इलाज चल रहा है. रायसर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर रघुवीर के अनुसार, दुर्घटना के कारण हाईवे पर जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तेज गति और लापरवाही के कारण यह घातक दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि जीप में कुल 14-15 लोग सवार थे. दुल्हन समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने निम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में लड़की की मौत, दो घायल; वाहन जब्त

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण लाल तिवारी ने पुष्टि की कि मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों में दुल्हन भारती (18) पत्नी विक्रम मीणा, जीतू (33), सुभाष (28) और रवि कुमार (17) हैं. यह समूह मध्य प्रदेश के शहडोल में शादी समारोह के बाद दुल्हन को लेकर उदयपुरवाटी, झुंझुनू लौट रहा था. पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. शवों का पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने पर किया जाएगा. अधिकारी दुर्घटना की जांच जारी रखे हुए हैं, तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा और तेज गति से वाहन चलाने के मुद्दों को तत्काल संबोधित करने की आवश्यकता पर बल दे रहे हैं.