Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, वॉर जैसे सामान हुए बरामद

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में रविवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. सेना ने बताया है कि आतंकी के पास में युद्ध-जैसे सामान बरामद हुए हैं.

भारतीय सेना (Photo: PTI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में रविवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. सेना ने बताया है कि आतंकी के पास में युद्ध-जैसे सामान बरामद हुए हैं. आतंकी को ज्वाइंट ऑपरेशन में ढेर किया गया. आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. कुपवाड़ा में आधी रात के बाद एक संयुक्त अभियान चलाया गया था. घटनास्थल के आसपास चौकसी बढ़ा दी गई है.

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक पाकिस्तानी कमांडर सहित चार आतंकवादी मारे गए और एक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई.

कमाल भाई ढेर

आईजीपी (IGP) कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ को लेकर बताया, हमने 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था. पुलवामा में अब तक 1 पाकिस्तानी सहित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादी मारे गए, लश्कर के एक आतंकवादी गांदरबल और हंदवाड़ा में मारे गए हैं.

इस दौरान एक आतंकी को जिंदा गिरफ्तार किया गया है. हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ समाप्त हुआ. उन्होंने बताया कि 2018 से सक्रिय पाकिस्तानी JeM कमांडर कमाल भाई पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया है.

Share Now

\